साइबर अपराधी बिटक्वॉइन जैसी आभासी मुद्रा से साइबर-एज-ए-सर्विस कम्युनिटी से चुराए गए क्रेडिट कार्ड नंबर और पर्सनल यूजर डाटा खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. साइबर सुरक्षा कंपनी मैकैफे ने यह बात कही है.
मैकैफे लैब्स ने अपनी रिपोर्ट 'थ्रिट्स रिपोर्ट: फोर्थ क्वार्टर 2013' में मालवेयर उद्योग की भूमिका को रेखांकित किया है, जो आंकड़ों की चोरी तथा हाई प्रोफाइल प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) हमलों में समर्थन करता है.
मालवेयर उद्योग दुर्भावनापूर्ण तरीके से तैयार सॉफ्टवेयर का संक्षिप्त रूप है. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पीओएस मालवेयर के जरिये पिछली तिमाही अक्तूबर-दिसंबर में क्रेडिट कार्ड डेटा की चोरी की गई.
मैकेफै लैब्स के शोधकर्ताओं ने पाया कि चोर 4 करोड़ चुराए गए क्रेडिट कार्ड आंकड़ों की बिक्री की पेशकश कर रहे हैं.