scorecardresearch
 

भारतीयों पर हमले का करारा जवाब साइबर हैकिंग से?

मेलबर्न के कई व्यावसायिक सर्वरों में सेंध लगाने के पीछे कथित तौर पर हैकर्स यूनियन आफ इंडिया का हाथ बताया जा रहा है.

Advertisement
X

मेलबर्न के कई व्यावसायिक सर्वरों में सेंध लगाने के पीछे कथित तौर पर हैकर्स यूनियन आफ इंडिया का हाथ बताया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि यहां भारतीयों पर हो रहे कई हमलों का बदला लेने के लिए सर्वरों को कथित तौर पर यूनियन ने हैक किया है.  ‘एबीसी’ की खबर के अनुसार कई व्यावसायिक फर्म बंद रहे क्योंकि उनके सर्वरों के नेटवर्क ठप हो गये और कर्मचारी काम नहीं कर सके.

खबर में कहा गया है कि मेलबर्न में भारतीयों पर जबतक हमले समाप्त नहीं होते हैकिंग जारी रहेगी. अनुमान लगाया गया है कि कुछ मामलों में यह नुकसान एक लाख डालर से भी अधिक का रहा.

हैकर्स यूनियन द्वारा पोस्ट की गयी खबर के अनुसार, ‘‘यह उन लोगों का समूह है जो विश्व में अपनी बात साबित करने के लिए प्राथमिक उद्देश्य के तौर पर हैकिंग कर रहा है. हम उनसे नफरत करते हैं जो मजे के लिए हैकिंग करते हैं. इस बारे में गंभीर होना चाहिये.’’, कई सदस्यों ने अपनी पहचान भी जाहिर की है कुछ ने तो अपने फोटो और ईमेल पते भी वैबसाइट पर डाल रखे हैं.

विक्टोरिया पुलिस के ई क्राइम विशेषज्ञ दस्ता इस कथित हैकिंग की जांच कर रहा है और कहा है कि इस चरण में वह टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement