scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: काम पर जाने के लिए कर सकेंगे साइकिल या कश्ती का इस्तेमाल

काम पर साइकिल चलाकर या कश्ती में बैठकर जाने की नई योजनाएं आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के मास्टरप्लान का हिस्सा होंगी.

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडु, मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश
चंद्रबाबू नायडु, मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश

काम पर साइकिल चलाकर या कश्ती में बैठकर जाने की नई योजनाएं आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के मास्टरप्लान का हिस्सा होंगी.

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु द्वारा रखे गए सिंगापुर सरकार के विशेषज्ञों ने ये सुझाव दिया है. चंद्रबाबू नायडु इस समय हैदराबाद के अपने राज्य में आने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.हैदराबाद को तकरीबन एक साल पहले अपने ही राज्य से दूर होना पड़ा था. लेकिन अब ये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा राजधानी होगी.

अमरावती को विजयवाड़ा से गुंतूर के बीच कृष्णा नदी के किनारे बसाया जाएगा. इस नई राजधानी में 200 वर्ग किलोमीटर होंगे और साथ ही ये 7,500 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली होगी.

ये सिंगापुर से आए विशेषज्ञों द्वारा जमा किया गया मास्टरप्लान का दूसरा हिस्सा है. पहला हिस्सा मार्च में जमा कर दिया गया था जिसपर नायडु के फीडबैक के हिसाब से काम भी शुरू कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement