scorecardresearch
 

हुदहुद से आंध्र में 26 लोगों की मौत, आज तबाही का मंजर देखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

चक्रवाती तूफान हुदहुद अब आंध्र प्रदेश और ओडिशा से आगे बढ़ गया है, लेकिन पीछे तबाही का मंजर है. अधि‍कारियों ने जानकारी दी है कि आंध्र में तूफान के कारण 26 लोगों की जान चली गई है.

Advertisement
X
तबाही के बाद का एक मंजर ऐसा भी...
तबाही के बाद का एक मंजर ऐसा भी...

चक्रवाती तूफान हुदहुद अब आंध्र प्रदेश और ओडिशा से आगे बढ़ गया है, लेकिन पीछे तबाही का वह मंजर है,‍ जिसने एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक सबकुछ उलट-पुलट कर दिया. जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है और इन सब के बीच ताजा जानकारी सबसे मार्मिक है. अधि‍कारियों ने जानकारी दी है कि आंध्र में तूफान के कारण 26 लोगों की जान चली गई है. इनमें सबसे अधि‍क प्रभावित विशाखापट्टनम जिले में 16 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम से इतर विजयनगरम जिले में पांच, जबकि श्रीकाकुलम जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य सरकार के संचार सलाहकार प्रकाला प्रभाकर ने सोमवार शाम बताया कि अधिकांश मौतें पेड़ों के गिरने की वजह से हुई है. इससे पहले रविवार को अधि‍कारियों ने मरने वालों की संख्‍या 5 बताई थी, जो बाद में एक 2 साल की बच्‍ची की मौत के बाद छह हो गई थी.

70 फीसदी इलाके की बिजली गुल
इस बीच तूफान बीतने के बाद आंध्र और ओडिशा में लगातार बारिश हो रही है. अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. विशाखापट्टनम के 70 फीसदी इलाके में बिजली गुल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. पीएम सुबह 11 बजे‍ विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगें और दोपहर 1:15 बजे सर्वेक्षण करेंगे.

Advertisement

विशाखापट्टनम और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद हुदहुद अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया है. हालांकि राज्य में इस तूफान के चलते तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है. तूफान के 'डीप डिप्रेशन' में जाने की वजह से छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा और पूर्वी यूपी में भी तेज बारिश हो रही है. वहीं, बिहार और झारखंड में भी हुदहुद का असर दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ में स्‍कूलों को बंद किया गया
छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी बरसात हो रही है. समंदर में लहरें उठने से बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में एक नाव पलट गई. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हुदहुद के मद्देनजर बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली है.

झारखंड के चाईबासा में हुदहुद तूफान का असर दिखा है. तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं, वहीं बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से पूरे इलाके में अंधेरा पसरा है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में बच्चों के स्कूल बंद किए गए है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. वाराणसी में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Advertisement

हेल्‍पलाइन नंबर जारी
हुदहुद के मद्देनजर एहतियातन कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर चालू हैं. विजयवाड़ा: 0866-2576796, 2767070, 2767040, तूनी: 0884-252172, तिरुपति: 0877-2225810, 9676903528, गंटूर : 0863-2222014, समालकोट : 0884-232882.

Advertisement
Advertisement