भीषण गर्मी से झुलसते पश्चिम भारत के लोगों के लिए बड़ी खबर. अरब सागर में एक विक्षोभ पैदा हुआ है जिसने एक समुद्री तूफान की शक्ल ले ली है. इसे ननौक का नाम दिया गया है.
मंगलवार रात से यह पश्चिमी भारत के तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इससे उन इलाकों खासकर तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि इस तूफान से कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह धीरे-धारे ओमान के समुद्र की तरफ मुड़ जाएगा और खाड़ी के देशों में चला जाएगा.
मौसम विभाग ने बताया है कि आज सुबह यह तूफान मुंबई से 660 किलोमीटर और वेरावल से 590 किलोमीटर दूर था. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में यह तूफान और तेज हो जाएगा. इसके असर से 35 से 55 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं कोंकण, गोवा तथा दक्षिण गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चलेंगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि इसके असर से अरब सागर में भारी लहरें उठेंगी. गुरुवार को ये लहरें काफी तेज रहेंगी और कई इलाकों में बारिश होगी. उसने यह भी घोषणा की है कि अगले 2-3 दिनों में कोंकण तथा गोवा में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा. दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से बढ़ रहा है और यह कर्नाटक के तटीय इलाके और कोंकण के कुछ इलाकों में जल्दी ही पहुंच जाएगा.
इस तूफान के असर से मुंबई में गरमी से कुछ राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से वहां भयंकर गर्मी पड़ रही है. लेकिन मंगलवार रात से तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम खुशगवार हो गया है.