भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इस चक्रवाती तूफान को 'फनी' नाम दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'फनी' आगे गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा और यह चक्रवाती तूफान 30 अप्रैल की शाम उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंच सकता है. चक्रवात 'फनी' अभी पूर्वी भू-मध्य रेखीय हिंद महासागर और पास के दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है.
भारतीय मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'हमारे आकलन के अनुसार यह आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों के पास पहुंच जाएगा, लेकिन इस चक्रवाती तूफान का तटों से टकराने की संभावना नहीं है. तट पर पहुंचने से पहले यह मुड़ सकता है. हम इसके रास्ते पर नजर रखे हुए हैं' बता दें कि महापात्र चक्रवात चेतावनी प्रभाग के प्रमुख भी हैं.
Cyclonic Storm ‘FANI’ is very likely to intensify into a severe cyclonic storm during next 12 hours and into a very severe cyclonic storm during subsequent 24 hours. It is very likely to move northwestwards till 1st May and thereafter recurve northeastwards gradually.
— ANI (@ANI) April 28, 2019
चेन्नई में क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा, 'फनी के अगले 24 घंटे में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सुझाव पर तूफान का नाम 'फनी' रखा गया है. यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 30 अप्रैल को उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के पास पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल तूफान के तमिलनाडु तट को पार करने की कम उम्मीद है, लेकिन इस पर नजर रखी जा रही है.'
इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 अप्रैल को केरल के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल और एक मई को उत्तर तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि 28 अप्रैल से श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से लगे समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. विभाग ने श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों के मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न उतरें.