scorecardresearch
 

आंध्र-ओडिशा में 'हुदहुद' ने अब तक ली 8 जानें, भारी बारिश से बाढ़ की आशंका

आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय जिलों में रविवार को चक्रवाती तूफान हुदहुद के पहुंचने के साथ ही भारी बारिश हुई. करीब 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसकी वजह से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. विशाखापट्टनम चक्रवाती तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ. हालांकि हवा की रफ्तार अब कुछ धीमी हो गई है.

Advertisement
X
तूफानी बारिश में सुरक्ष‍ित ठिकाने की ओर जाता एक व्यक्ति
तूफानी बारिश में सुरक्ष‍ित ठिकाने की ओर जाता एक व्यक्ति

आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय जिलों में रविवार को चक्रवाती तूफान हुदहुद के पहुंचने के साथ ही भारी बारिश हुई. करीब 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसकी वजह से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. विशाखापट्टनम चक्रवाती तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ. हालांकि हवा की रफ्तार अब कुछ धीमी हो गई है. गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने स्पष्ट कहा है कि ओडिशा के कई क्षेत्रों में सोमवार बाद बाढ़ आ सकती है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कहर से बचने के लिए करीब 4 लाख लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया और जलस्तर कम होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा. इनमें से 250,000 लोग आंध्र प्रदेश के चार जिलों के और 156,000 लोग ओडिशा के नौ जिलों के हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार रात बताया कि चक्रवात हुदहुद की तीव्रता शाम तक कम होने लगी और हवाओं की गति 100 किमी प्रति घंटा से 110 किमी प्रति घंटा है. भीषण गति से चलती हवाओं ने विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम, विजियानगरम और पूर्वी गोदावरी जिलों पर सर्वाधिक असर डाला. विशाखापट्टनम में नौसैनिक बेस है.

दोपहर को हुदहुद के तटीय हिस्से से टकराने के बाद से ही इन जिलों में सामान्य जनजीवन बाधित हो गया, क्योंकि बिजली और संचार की लाइनें ठप हो गईं तथा सड़कें व रेल मार्ग बंद हो गए.

Advertisement

शनिवार रात से ही बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम में बिजली आपूर्ति नहीं है और कई जगहों पर संचार प्रणाली ध्वस्त हो गई है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्राथमिक आकलन के अनुसार, चक्रवात के कहर में मरने वालों की संख्या आठ है. इनमें से पांच आंध्र प्रदेश में (तीन विशाखापटनम और एक-एक श्रीकाकुलम तथा विजियानगरम जिलों में) तथा तीन ओडिशा में मारे गए. बयान के अनुसार, प्रभावित जिलों में संचार सेवाएं और बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई.

कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए, कच्चे मकानों की छतें, शेड्स, होर्डिंग उड़ गए. सड़कों पर वीरानी छा गई क्योंकि दहशत की वजह से लोग अपने घरों में ही रहे. क्षेत्र में परिवहन सेवाएं रुक गईं और उड़ानें भी बाधित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने अपनी 58 ट्रेनें रद्द कर दीं और स्थिति को देखते हुए विजाग मार्ग पर करीब 50 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया.

आंध्र प्रदेश के राजस्व (आपदा प्रबंधन) विभाग के अनुसार, चक्रवात की वजह से विशाखापट्टनम में रेलवे लाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हवाईअड्डे को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि हुदहुद से करीब 2,48,004 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 70 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव आई.वी.आर कृष्णा राव ने बताया ‘हुदहुद के प्रभाव के कारण तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. विशाखापट्टनम में दो लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई और श्रीकाकुलम जिले में एक व्यक्ति परिसर की दीवार गिरने से मारा गया.’

Advertisement

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पी.के. महापात्रा ने बताया कि एक बच्ची सहित तीन लोग चक्रवात के कारण मारे गए तथा प्राकृतिक आपदा से गजपति जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ. उन्होंने बताया ‘किसी भी बड़े प्रतिष्ठान के क्षतिग्रस्त होने की खबर नहीं है.’ केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने बताया ‘बहुत गहरा प्रभाव है.’ राजू विजियानगरम से सांसद हैं.

दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग के निदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया कि चक्रवात आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से से आगे बढ़ रहा है और हवाओं की रफ्तार 170 से 180 किमी है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की और राहत तथा बचाव संबंधी उपायों पर चर्चा की. मोदी ने नायडू को हर संभव सहायता देने का वादा किया. एनडीआरएफ टीमें ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. नायडू ने कहा ‘स्थिति गंभीर है.’ उन्होंने केंद्र से चक्रवात को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग की.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ की 24 टीमें और छह हेलीकॉप्टर बचाव एवं राहत अभियानों के लिए तैनात किए गए हैं. सेना के चार कॉलम भी तैनात किए गए हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement