scorecardresearch
 

बढ़ा चक्रवाती हुदहुद का खतरा, एनडीआरएफ की 33 टीमें तैनात

भारत में चक्रवाती तूफान हुदहुद का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की 33 टीमों को देश के तटीय इलाकों में तैनात कर दिया गया है. यह जानकारी एनडीआरएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने दी है.

Advertisement
X

भारत में चक्रवाती तूफान हुदहुद का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की 33 टीमों को देश के तटीय इलाकों में तैनात कर दिया गया है. यह जानकारी एनडीआरएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने दी है.

इससे पहले हुदहुद चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलांगना के मुख्यमंत्री से बात की. उन्होंने केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान हुदहुद अब रफ्तार पकड़ चुका है. झारखंड पर इसका असर शनिवार से दिखने लगेगा. आसमान पर बादल छाये रहने और तेज हवाएं चलने की आशंका है. वहीं रविवार को कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

इस तूफान के रविवार को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में पहुंचने की आशंका है. इसके मद्देनजर ओडिशा के 16 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक तटों की ओर बढ़ते हुए तूफान और तेज होता जाएगा. इसके दक्षिण ओडिशा के गोपालपुर और उत्तरी आंध्र के विशाखापट्टनम के बीच गोपालपुर से होकर गुजरने के आसार हैं. अभी यह गोपालपुर और विशाखापट्टनम से करीब 1,100 किमी दूर है.

Advertisement

ऐसे पड़ा नाम
1. हुदहुद इजरायल की चिड़िया का नाम है.
2. इसी के नाम पर इस चक्रवात को हुदहुद का नाम दिया गया.
3. ओमान ने तूफान का नाम हुदहुद दिया है.

Advertisement
Advertisement