खतरनाक चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' रविवार को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर दस्तक दे सकता है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि 'हुदहुद' से निपटने के लिए राज्य सरकार ने जरूरी तैयारी कर ली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 'उत्तरी अंडमान सागर और इसके नजदीकी इलाके में तीव्र दबाव ने 'हुदहुद' चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. यह तूफान बुधवार को उत्तरी अंडमान सागर और इसके पास बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है. अगले 36 घंटों में यह चक्रवात खतरनाक रूप ले सकता है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य चक्रवाती तूफान की आशंका के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी संबंधित विभागों के साथ चक्रवात के हालात की समीक्षा की गई है. आईएमडी के मुताबिक, 'हुदहुद' उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके समीप ओडिशा के समुद्र तट को 12 अक्टूबर की दोपहर तक पार कर लेगा. इसकी वजह से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
जानिए क्या है हुदहुद चक्रवात...
1. हुदहुद इजरायल की चिड़िया का नाम है.
2. इसी के नाम पर इस चक्रवात को हुदहुद का नाम दिया गया.
3. ओमान ने तूफान का नाम हुदहुद दिया है.
4. बंगाल की खाड़ी में हुदहुद तूफान सक्रिय हुआ है.
5. अंडमान सागर पर कम दबाव के क्षेत्र से हुदहुद तूफान बना है.
समुद्र में पहले से मौजूद लोगों को तत्काल वापस आने को कहा गया है. चक्रवात के डर से राज्य में सब्जियों के दाम सोमवार से 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं, जबकि दुकानों से जरूरी सामान के स्टॉक खत्म हो गए हैं.