scorecardresearch
 

आंध्र के श्रीकाकुलम तट से टकराया 'पिलिन', गोपालपुर से 30 Km दूर

महातूफान 'पिलिन' (Phailin) आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से टकरा गया है. श्रीकाकुलम के वज्रपु कुट्टूर मंडल तट पर इस महातूफान ने दस्तक दी है. आंध्र सरकार ने एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी. श्रीकाकुलम के वोनटुरु के काविती मंडल में ऊंचे इलाके में करीब 30 लोग फंसे हुए हैं.

Advertisement
X
राहुल कंवल सीधे गोपालपुर से
राहुल कंवल सीधे गोपालपुर से

महातूफान 'पिलिन' (Phailin) आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से टकरा गया है. श्रीकाकुलम के वज्रपु कुट्टूर मंडल तट पर इस महातूफान ने दस्तक दी है. आंध्र सरकार ने एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी. श्रीकाकुलम के वोनटुरु के काविती मंडल में ऊंचे इलाके में करीब 30 लोग फंसे हुए हैं.

Advertisement

श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापतनम जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 1,29,100 लोगों को 115 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. ओडिशा में NDRF की 26 जबकि आंध्र प्रदेश में NDRF की 15 टीमें तैनात की गई हैं.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने शनिवार देर रात चक्रवात फैलिन की समीक्षा की और उत्तर तटीय जिले के पूरी सरकारी मशीनरी को हाई अलर्ट कर दिया है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात का केन्द्र 15 किलोमीटर में फैला हुआ है और इसकी प्रबलता रविवार की सुबह तक बने रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- पिलिन चक्रवात के मद्देनजर कई ट्रेन रद्द

'कैटरीना' की तरह ही किलर तूफान
'पिलिन' नाम का महातूफान अब बस आने को तैयार है. ऐसा तूफान, जिसे 'कैटरीना' की तरह किलर माना जा रहा है. यह तूफान इस वक्त ओडिशा के गोपालपुर तट से करीब 30किलोमीटर दूर है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है. अगर ऐसा हुआ, तो आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाके में भारी विनाश मच सकता है.

Advertisement

 कहां-कहां सबसे ज्‍यादा खतरा...
मौसम विभाग की मानें, तो 'पिलिन' कोई मामूली तूफान नहीं है. इसे महातूफान का नाम दिया जा रहा है. यह साइक्लोन ओडिशा के पारादीप और उत्तरी आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टनम के बीच ओडिशा के गोपालपुर के पास समुद्र तट पर हिट करेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक 'पिलिन' तूफान का सबसे ज्यादा खतरा ओडिशा के गंजाम, खुरदा, पुरी, जगतसिंहपुर और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले पर है.

महातूफान के मद्देनजर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरः
विजयवाड़ाः 0866-2575038
राजामुंद्रीः 0883-2420541, 2420543
काजीपेटः 0870-2548660
वारंगलः 0870-2426232
खम्ममः 08742-256025
मंचिरयालः 08736-250081


कई जिलों में अलर्ट
'पिलिन' की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. खतरे को देखते हुए ओडिशा के बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, कटक, केन्दपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुरदा, नयागढ़, गंजाम और गजपति जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा, प्रकाशम और नेल्लोर में भी अलर्ट है. इन इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है, ताकि तूफान के नुकसान को कम से कम किया जा सके.

दिल्‍ली के आसपास तक असर
मौसम के जानकारों का कहना है कि तूफान का असर सिर्फ ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक में इसके प्रभाव से भारी बारिश होगी. इसका एक ट्रेलर दिल्ली और एनसीआर के लोग शुक्रवार को देख चुके हैं, जब मूसलाधार बारिश ने शहर को तर-बतर कर दिया.

Advertisement

ऊंची लहरें उठने की आशंका
सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों में घूमता हुआ सफेद घेरा ही 'पिलिन' तूफान है. इस वक्त इसके अंदर हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से घूम रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन 'पिलिन' की जबरदस्त ताकत के चलते समंदर में बहुत ऊंची लहरें उठने की आशंका है. इसके असर से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के समंदर में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement