गुजरात पर तूफान वायु के खतरे को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम की ओर जाने वाली सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनें बुधवार शाम 6 बजे से 14 जून की सुबह तक के लिए रद्द की गई हैं. वहीं लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने के लिए हर स्टेशन से एक विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी.
बता दें समुद्री तूफान 'वायु' 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार सुबह तक तूफान के पहुंचने की आशंका है. तूफान के असर को कम करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.
Western Railway:All passenger & Mail/Express trains to Veraval,Okha, Porbandar,Bhavnagar,Bhuj&Gandhidham stns are being short terminated/cancelled after 1800 hrs today to morning of Jun14. One spl train from each station to evacuate all persons from respective areas #CycloneVayu
— ANI (@ANI) June 12, 2019Advertisement
कच्छ के कांदला बंदरगाह को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं एनडीआरएफ की टीम बंदरगाह पर रहे लोगों और मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.
बता दें, एनडीआरएफ की 51 टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद राहत और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा.
चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और अरब सागर से लगत उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.