भारतीय नेवी के शिप आईएनएस निरीक्षक में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन सेलर्स बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सिलेंडर को रीफिल किया जा रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, 16 अप्रैल को त्रिवेंद्रम से करीब 40 किलोमीटर दूर विझिन्जम कोस्ट के पास यह हादसा हुआ. हादसे के बाद डाइविंग सपोर्ट शिप ने मेडिकल इमरजेंसी का मैसेज छोड़ा था.
पैर बचाने की कोशिश कर रहे हैं डॉक्टर
आधी रात के बाद शिप हार्बर पहुंचा, जहां से तीनों सेलर्स को त्रिवेंद्रम स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. POCD प्रदीप कुमार का दाहिना पैर धमाके में बुरी तरह कट गया. जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है. डॉक्टर उनका बायां पैर बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बाकी दो सेलर्स का भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, नेवी के शिप में सिलेंडर ब्लास्ट की यह पहली घटना है. मामले की जांच की जा रही है. शिप को जांच के बाद आगे भेज दिया गया.