scorecardresearch
 

साइरस मिस्त्री टाटा संस के अध्यक्ष नियुक्त

टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा 28 दिसम्बर 2012 को सेवानिवृत्त होंगे और उसी दिन साइरस पी. मिस्त्री टाटा संस अध्यक्षता सम्भाल लेंगे. यह घोषणा मंगलवार को टाटा समूह की होल्डिंग कम्पनी के बोर्ड ने की.

Advertisement
X
साइरस पी. मिस्त्री
साइरस पी. मिस्त्री

टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा 28 दिसम्बर 2012 को सेवानिवृत्त होंगे और उसी दिन साइरस पी. मिस्त्री टाटा संस अध्यक्षता सम्भाल लेंगे. यह घोषणा मंगलवार को टाटा समूह की होल्डिंग कम्पनी के बोर्ड ने की.

Advertisement

कम्पनी ने एक बयान में कहा, 'टाटा संस के निदेशक मंडल ने मंगलवार को यह घोषणा की है कि 28 दिसम्बर को रतन टाटा की सेवानिवृत्ति के बाद साइरस मिस्त्री निदेशक मंडल के अध्यक्ष होंगे.'

बयान के मुताबिक कम्पनी के बोर्ड ने रतन टाटा को सेवानिवृत्त अध्यक्ष की मानद उपाधि प्रदान की. मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक मंडल में शामिल थे और पिछले साल नवम्बर में वह रतन टाटा के वारिस नियुक्त किए गए थे, जो 1991 से टाटा संस की बागडोर सम्भाले हुए हैं.

Advertisement
Advertisement