देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू में आतंकी अफजल गुरु की फांसी के विरोध में आयोजित किए गए कार्यक्रम के बाद शुरू हुई राजनीति तेज होती जा रही है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए सीपीआई नेता डी राजा ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सरकार और आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ वामदल को देशभक्ति ना सिखाएं.
'देशभक्ति ना सिखाए RSS'
सीपीआई नेता ने कहा, 'आरएसएस लेफ्ट को देशभक्ति नहीं सिखाएं. दिल्ली पुलिस बीजेपी और एबीवीपी के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को आतंकित कर रही है. उन्हें पूरे लेफ्ट को टारगेट नहीं करना चाहिए.'
डी राजा कहते हैं कि कोई भी अखिल भारतीय छात्र संघ (AISF) के इतिहास पर सवाल खड़ा नहीं कर सकता. जब एआईएसएफ आजादी के लिए लड़ रहा था तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कहां था?.
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
राजा ने दिल्ली पुलिस द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किए जाने पर कहा कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से हम सहमत नहीं हैं. पुलिस उन पर कार्रवाई करें जिन्होंने देश विरोधी नारे लगाए. उन्हें AISA और AISF के छात्रों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. इस तरह छात्रों में खौफ नहीं फैलाया जा सकता.
ये है मामला
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मंगलवार शाम को संसद हमले में शामिल आतंकी अफजल गुरु और जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक मकबूल भट की याद में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था. डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन से ताल्लुक रखने वाले 10 छात्रों ने अफजल गुरु की बरसी पर ये कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसके अंत में एबीवीपी ने विरोध जताते हुए हंगामा किया और बात मारपीट तक जा पहंची. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाया. इस दौरान भारत विरोधी नारे भी लगाए गए.