scorecardresearch
 

डूसू चुनाव प्रत्याशियों में डी राजा की बेटी भी

दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन सितंबर को होने जा रहे चुनावों में अध्यक्ष पद की एक प्रत्याशी, अपराजिता राजा भले ही दिखने में अन्य सामान्य छात्राओं की तरह दिखती हों, पर एक चीज उन्हें दूसरे प्रत्याशियों से अलग करती है और वह है उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि.

Advertisement
X

दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन सितंबर को होने जा रहे चुनावों में अध्यक्ष पद की एक प्रत्याशी, अपराजिता राजा भले ही दिखने में अन्य सामान्य छात्राओं की तरह दिखती हों, पर एक चीज उन्हें दूसरे प्रत्याशियों से अलग करती है और वह है उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि. दिल्ली विवि छात्र संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे 11 प्रत्याशियों में से एक अपराजिता भाकपा नेता डी राजा और एनी राजा की बेटी हैं. अपराजिता ने बताया कि वह जिस माहौल में पली-बढ़ीं वह पूरी तरह राजनीतिक था, लेकिन उनकी इसमें रुचि कई साल बाद पैदा हुई. वह यहां इसलिए आई हैं, क्योंकि यहां होना चाहती हैं.

Advertisement

हिंदू कॉलेज में राजनीति शास्त्र की छात्रा अपराजिता 13 वर्ष की उम्र से ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़ी हैं, लेकिन वह राजनीति में पिछले साल कॉलेज में आने के बाद ही आईं. उन्होंने कहा ‘‘जब मेरी मां मुझे अपने समय के छात्र आंदोलन के किस्से बतातीं थीं, तो मैं सोचती थी कि काश मैं भी उनके साथ रही होती.’’ अपराजिता इस बात को लेकर भी साफ रुख रखती हैं कि, भले ही उनके माता-पिता राजनीति के पुराने खिलाड़ी हों, लेकिन एक नेता को अपना रास्ता खुद ही बनाना पड़ता है.

डूसू चुनाव तीन सितंबर को होने हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी हैं. वहीं उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से हरीश चौधरी, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जितेंद्र चौधरी प्रत्याशी हैं.

Advertisement
Advertisement