scorecardresearch
 

'दबंग' ने बढ़ाई प्रिंसिपल साहब की मुश्किल

सलमान खान की फिल्म 'दबंग' सुपरहिट साबित हो रही है और फिल्म के निर्मता अरबाज खान जमकर पैसे पीट रहे हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही राजस्थान में सीकर के फतेहपुर कस्बे के एक स्कूल के प्रिसिंपल की नींद गायब हो गई है और प्रिसिंपल की परेशानी बढ़ाई है फिल्म के पोस्टर ने जिस पर स्कूल के दो लैंडलाइन नंबर समेत प्रिसिंपल के दो मोबाइल नंबर लिखे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'दबंग' सुपरहिट साबित हो रही है और फिल्म के निर्मता अरबाज खान जमकर पैसे पीट रहे हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही राजस्थान में सीकर के फतेहपुर कस्बे के एक स्कूल के प्रिसिंपल की नींद गायब हो गई है और प्रिसिंपल की परेशानी बढ़ाई है फिल्म के पोस्टर ने जिस पर स्कूल के दो लैंडलाइन नंबर समेत प्रिसिंपल के दो मोबाइल नंबर लिखे हैं.

फिल्म के पोस्टर पर ये चारों नंबर कहां से आए यह किसी को नहीं मालूम लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही अब लोग इन नंबरों पर फोन कर प्रिसिंपल साहेब को परेशान कर रहे हैं. प्रिसिंपल की माने तो कोई उनसे फोन कर सलमान खान से मिलवाने की बात करता है तो कोई यह पूछता है कि आप सलमान खान को कैसे जानते हैं क्या आपके यहां सलमान खान आए थे.

Advertisement

लगातार फोन की घंटी बजने से प्रिसिंपल इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने हारकर अपना मोबाइल ही बंद कर दिया. स्कूल के प्रिसिंपल ओम प्रकाश जाखड़ का कहना है कि वे अपने वकील से राय मशविरा कर रहे हैं जिसके बाद वे फिल्म के निर्माता से शिकायत करेंगे.

Advertisement
Advertisement