scorecardresearch
 

मन्ना डे को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने जानेमाने गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से विभूषित किया.

Advertisement
X

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने जानेमाने गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से विभूषित किया. राजधानी स्थित विज्ञान भवन में एक शानदार समारोह में राष्ट्रपति ने 55वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करते हुए मन्ना डे को शॉल ओढाकर सम्मानित किया तथा पुरस्कार स्वरूप दस लाख रुपये और स्वर्ण कमल प्रदान किये.

कांचीवरम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब
वर्ष 2007 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में दक्षिण भारतीय और क्षेत्रीय फिल्मों का दबदबा रहा. स्वतंत्रता से पहले कांचीपुरम के बुनकरों की दशा पर बनी तमिल फिल्म ‘कांचीवरम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के खिताब से नवाजा गया. समारोह में सर्वोत्तम अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ‘कांचीवरम’ में एक संवेदनशील बुनकर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रकाश राज को प्रदान किया गया. फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को भी सम्मानित किया गया.

उमाश्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान
वहीं कन्नड़ फिल्म ‘गुलाबी टाकीज’ के लिए उमाश्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से अलंकृत किया गया. शाहरूख खान अभिनीत ‘चक दे इंडिया’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय और मनोरंजक फिल्म का खिताब प्रदान किया गया. फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की ओर से उनके पिता यश चोपड़ा एवं निर्देशक शिमित अमीन ने पुरस्कार प्राप्त किया. समारोह में आमिर खां की तारे जमीं पर फिल्म को तीन पुरस्कार प्रदान किये गये. इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मनोरंजन के साथ सामाजिक बदलाव लाने वाली फिल्मों का पक्ष लेते हुए कहा कि विदेशी बाजारों में भारतीय फिल्मों को एक अलग पहचान मिली है, जो भारत की ‘सॉफ्ट पॉवर’ बढ़ने का उदाहरण है.

Advertisement
Advertisement