scorecardresearch
 

दादरी मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद एक शख्स की हुई हत्या के मामले में लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दादरी में पुलिस ने अज्ञात ट्वीटर अकाउंट पर मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
दादरी में सुरक्षा कड़ी
दादरी में सुरक्षा कड़ी

उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद एक शख्स की हुई हत्या के मामले में लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दादरी में पुलिस ने अज्ञात ट्वीटर अकाउंट पर मामला दर्ज किया है.

ऐहतियातन कदम
इस मामले को लेकर इलाके में तनाव न फैले इसके लिए पुलिस ने ऐहतियातन कदम उठाया है. इस ट्वीटर अकाउंट पर भड़काऊ तस्वीर और संदेश डालने को लेकर केस दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा थाना जारचा के बिसाहड़ा गांव में हिंसक झड़प के बाद फेसबुक और ट्वीटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भड़काऊ फोटो और कमेंट्स हो रहे थे जिस को देखते हुए नोएडा साइबर सेल ने अज्ञात अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

मुकदमे के बाद फिर ट्वीट
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उस अकाउंट से फिर ट्विट किया गया और कहा गया कि मेरे ट्वीट से दादरी कांड नहीं हुआ है. मेरे मन में जो गुस्सा था वही मैंने लिखा दिया. मैंने किसी की हत्या नहीं की है और मैं जमानत करा लूंगा.

सोमवार की घटना
गौरतलब है कि दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस खाने की अफवाह के बाद सोमवार की रात को लोगों की भीड़ ने एक घर पर हमला किया और एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान उसका 22 वर्षीय पुत्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यूपी सरकार ने मामले की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement