scorecardresearch
 

दादरी कांडः अखलाक के घर से मिला मीट बकरे का था, गोमांस नहीं

दादरी में जिस मीट के चलते अखलाक के परिवार पर हमला किया गया था, उसकी जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के बाद अखलाक के घर से मीट बरामद हुआ था, वो बकरे का मांस था.

Advertisement
X
दादरी कांड में मांस की रिपोर्ट आई सामने
दादरी कांड में मांस की रिपोर्ट आई सामने

Advertisement

गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी के एक बुजुर्ग की हत्या किए जाने के मामले में मीट की जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि मीट गाय का नहीं बल्कि बकरे का था.

गौमांस नहीं बकरे का मांस
गौतम बुद्ध नगर वेटेनरी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिस मांस की जांच की गई है, वो गाय का नहीं बल्कि बकरे का था. इसके अलावा रिपोर्ट कहा गया है कि जांच की पुष्टि के लिए सैंपल को फोरेंसिंक लैब में भेज दिया गया है.

गोमांस की अफवाह फैली थी
28 सितंबर को दादरी स्थित बिसहेड़ा गांव में कुछ लोगों ने अखलाक नाम के शख्स के घर पर हमला कर दिया था. किसी ने अफवाह फैलाई थी कि परिवार ने गौमांस खाया है. अचानक हुए इस हमले में बुजुर्ग अखलाख की मौत हो गई थी, जबकि उनका 22 साल का बेटा दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया था. अखलाख के घर से मांस भी बरामद हुआ था और इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

पूरे देश में आक्रोश
इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घटना की न सिर्फ चौतरफा आलोचना हुई बल्कि कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों ने इसके विरोध में अपने सरकारी पुरस्कार तक लौटाने शुरू कर दिए थे.

Advertisement
Advertisement