गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी के एक बुजुर्ग की हत्या किए जाने के मामले में मीट की जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि मीट गाय का नहीं बल्कि बकरे का था.
गौमांस नहीं बकरे का मांस
गौतम बुद्ध नगर वेटेनरी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिस मांस की जांच की गई है, वो गाय का नहीं बल्कि बकरे का था. इसके अलावा रिपोर्ट कहा गया है कि जांच की पुष्टि के लिए सैंपल को फोरेंसिंक लैब में भेज दिया गया है.
गोमांस की अफवाह फैली थी
28 सितंबर को दादरी स्थित बिसहेड़ा गांव में कुछ लोगों ने अखलाक नाम के शख्स के घर पर हमला कर दिया था. किसी ने अफवाह फैलाई थी कि परिवार ने गौमांस खाया है. अचानक हुए इस हमले में बुजुर्ग अखलाख की मौत हो गई थी, जबकि उनका 22 साल का बेटा दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया था. अखलाख के घर से मांस भी बरामद हुआ था और इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.
पूरे देश में आक्रोश
इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घटना की न सिर्फ चौतरफा आलोचना हुई बल्कि कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों ने इसके विरोध में अपने सरकारी पुरस्कार तक लौटाने शुरू कर दिए थे.