scorecardresearch
 

डीएई के वैज्ञानिकों ने की रेडिएशन मामले की जांच

पश्चिम दिल्ली के मायापुरी औद्योगिक इलाके में एक रेडियोधर्मी पदार्थ मिलने की खबर के बाद परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के आपदा प्रबंधन समूह और परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड के वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया.

Advertisement
X

पश्चिम दिल्ली के मायापुरी औद्योगिक इलाके में एक रेडियोधर्मी पदार्थ मिलने की खबर के बाद परमाणु उर्जा विभाग (डीएई) के आपदा प्रबंधन समूह और परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया.

Advertisement

डीएई के सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है कि विकिरण किस तरह फैला और इसके बारे में अन्य चीजें पता लगायी जा रहीं हैं. यहां के कुछ और वैज्ञानिक कल जांच में शामिल हो सकते हैं.

दिल्ली के इलाके में इस तरह की खबर से दहशत फैल गयी थी. एक कबाड़ विक्रेता और उसके तीन कर्मचारियों को एक रहस्यमयी चमकता पदार्थ मिला था, जिसके संपर्क में आने के बाद वे जख्मी होकर अचेत हो गये.

Advertisement
Advertisement