scorecardresearch
 

चार दिवसीय यात्रा पर दलाई लामा तवांग पहुंचे

तिब्बत के धार्मिक गुरू दलाई लामा आज अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए तवांग पहुंच गए. दलाई लामा की इस यात्रा पर चीन ने गहरी आपत्ति जताई थी.

Advertisement
X

तिब्बत के धार्मिक गुरू दलाई लामा आज अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए तवांग पहुंच गए. गुवाहाटी से यहां हेलिकॉप्टर से आए 74 वर्षीय तिब्बती धर्म गुरू का स्वागत करने के लिए हेलीपैड पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और कई अन्य मंत्री मौजूद थे. लाई लामा यहां 300 वर्ष पुराने तवांग मठ में रुकेंगे. यात्रा के दौरान उनकी बौद्ध समुदाय के लोगों के साथ धार्मिक चर्चाएं भी होंगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लगभग 10,000 फीट की उंचाई पर स्थित तवांग को दलाई लामा के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह दलाई लामा की तस्वीरों वाले पोस्टर और भारत के झंडे लगाए गए हैं.  दलाई लामा की यात्रा को देखते हुए चीन और म्यामां की सीमा से लगे तवांग की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. प्रशासन ने उनकी यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं.

दलाई लामा की यात्रा पर चीन को आपत्ति
दलाई लामा की यात्रा पर आपत्ति जताते हुए चीन ने कहा था कि यह यात्रा ‘दलाई गुट’ के चीन विरोधी और ‘अलगाववादी व्यवहार’ का एक बार फिर ‘खुलासा’ करती है. दूसरी ओर भारत का कहना था कि ‘सम्मानित’ अतिथि देश में कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

'मेरी यात्रा राजनीतिक नहीं'
दलाई लामा ने भी कहा था कि उनकी यात्रा राजनीतिक नहीं है, इसलिए चीन की आपत्ति उसके ‘नकारात्मक’ रुख को प्रदर्शित करती है. बौद्ध धर्म गुरू 1959 में तवांग के रास्ते भारत आए थे. उन्होंने कस्बे की 1983, 1997 और 2003 में भी यात्रा की थी.

तवांग में अस्पताल का उद्घाटन करेंगेनोबल पुरस्कार विजेता दलाई लामा नौ से 11 नवंबर के दौरान तवांग मठ में, 12 नवंबर को दिरांग में, 13 नवंबर को बोमदियाल में और 14 नवंबर को इटानगर में प्रवचन देंगे. दलाई लामा सेंटर फॉर बुद्धिस्ट कल्चर स्टडीज में बौद्ध धर्म से जुड़े संग्रहालय का उद्घाटन करने के साथ प्रार्थना सत्रों में भाग लेंगे साथ ही दलाई लामा यहां मठ के स्कूल के पुस्तकालय का उद्घाटन भी करेंगे. तवांग में धर्म गुरू एक अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए उन्होंने 20 लाख रूपये की राशि दान की है.

Advertisement
Advertisement