scorecardresearch
 

दलाई लामा के जन्मदिन पर तिब्बत की निर्वासित सरकार ने दी मुबारकबाद

तिब्बत की निर्वासित सरकार ने रविवार को दलाई लामा को उनके 79वें जन्मदिन पर मुबारकबाद दी.

Advertisement
X
दलाई लामा
दलाई लामा

तिब्बत की निर्वासित सरकार ने रविवार को दलाई लामा को उनके 79वें जन्मदिन पर मुबारकबाद दी.

Advertisement

इस मौके पर तिब्बत की निर्वासित सरकार ने इरादा जाहिर किया कि दलाई लामा के मध्यम मार्ग वाले रवैये के इस्तेमाल से चीनी सरकार के साथ तिब्बत के मुद्दे का समाधान किया जाएगा.

आध्यात्मिक नेता को दिए गए संदेश में 14वीं कशाग यानी तिब्बत की निर्वासित संसद ने अपने लोगों की दलाई लामा के प्रति एकजुटता यह कहते हुए दशाई, ‘यह तथ्य है कि तिब्बत के लोग लोहे के गोले की तरह एकजुट हैं चाहे उनकी क्षेत्रीय या धार्मिक आस्था कुछ भी क्यों न हो.’ दलाई लामा अभी ‘कालचक्र’ के सिलसिले में लेह में हैं.

14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के आमदो क्षेत्र के तक्तसर गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. साल 1959 में तिब्बत छोड़ने के बाद से तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने 50 से ज्यादा देशों की यात्रा की है और वहां के राजनीतिक एवं आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की है.

Advertisement

तिब्बत की निर्वासित सरकार के लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित पहले प्रधानमंत्री लोबसांग सांग्ये ने कहा कि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) इस साल को ‘महान 14वें दलाई लामा के वर्ष’ के तौर पर मना रहा है.

Advertisement
Advertisement