तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा शनिवार को अपनी दो दिन की जम्मू कश्मीर यात्रा पर किश्तवाड़ जिला पहुंचे, जहां वे एक धार्मिक सभा को संबोधित करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि बौद्ध नेता की उधमपुर जिले के तकनीकी हवाईअड्डे पर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगवानी की, जहां से वे किश्तवाड़ जिले के गुलाबगढ़ गए जहां उन्हें एक धार्मिक सभा को संबोधित करना है.
अधिकारियों ने बताया कि दलाई लामा गुलाबगढ़ के एक छोटे बौद्ध बहुल कस्बे के सदियों पुराने लोसैनी मोनेस्ट्री में लद्दाख एवं धर्मशाला से आए बौद्ध नेताओं सहित करीब 16 हजार लोगों को संबोधित करेंगे.