scorecardresearch
 

दलाई लामा को मिला ‘डेमोक्रेसी सर्विस मेडल’

लोकतंत्र के सिद्धांतों और मानवीय गरिमा को आगे बढ़ाने के लिए तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करते हुए अमेरिका ने उन्हें प्रतिष्ठित ‘डेमोक्रेसी सर्विस मेडल’ से नवाजा.

Advertisement
X

लोकतंत्र के सिद्धांतों और मानवीय गरिमा को आगे बढ़ाने के लिए तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करते हुए अमेरिका ने उन्हें प्रतिष्ठित ‘डेमोक्रेसी सर्विस मेडल’ से नवाजा.
कैपिटोल हिल पर कांग्रेस के ग्रंथालय में इस सम्मान को स्वीकार करते हुए निर्वासित बौद्ध नेता ने भारत के लोकतंत्र की सराहना की. भारत के नेताओं के साथ उनकी बातचीत के कई उदाहरण देते हुए दलाई लामा ने कहा कि भारत में हर किसी को अपने राजनीतिक विचार जाहिर करने की आजादी है, जो चीन में नहीं है.
दलाई लामा ने कहा कि वह दुनियाभर में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बदलाव लोगों के जरिए आना चाहिए. समाज के विकास के लिए हर व्यक्ति के मानवाधिकारों की रक्षा बेहद महत्वपूर्ण है.’’

Advertisement
Advertisement