scorecardresearch
 

शर्मनाक: UP में दलित बच्चे को नग्न कर पेड़ से बांधकर पीटा फिर सिगरेट से जलाया

उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले दिनोंदिन और बुलंद होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला हापुड़ का है, जहां कुछ लोगों ने मामूली-सी बात पर दलित बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह यातनाएं दीं.

Advertisement
X
UP Map
UP Map

उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले दिनोंदिन और बुलंद होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला हापुड़ का है, जहां कुछ लोगों ने मामूली-सी बात पर दलित बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह यातनाएं दीं.

Advertisement

11 साल के मासूम का कसूर बस इतना ही था कि उसने ट्रक से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें उतारने से इनकार कर दिया था. बच्चे को पहले पेड़ से कसकर बांधा गया, उसके कपड़े उतारे गए और फिर लगातार यातनाएं दी गईं. बच्चे के शरीर पर कई जगह सिगरेट से भी दागा गया.

घटना 26 जून की है. सोनू नाम का लड़का दोहरी गांव में अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच 4 लोग उसके पास आए और उससे कोल्ड ड्रिंक्स की बोलतें ट्रक से उतारने को कहा. वैसे और किसी दिन को वह खुशी-खुशी यह काम कर देता, क्योंकि उस काम के लिए उसे 20 रुपये भी मिलते और पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक भी. पर तबीयत खराब होने से कारण सोनू ने बोलत उतारने से इनकार कर दिया, जिससे दबंग नाराज हो गए.

Advertisement

बाद में किसी तरह लालच देकर उसे काम पर लगा दिया गया, लेकिन सोनू से सामान ज्यादा भारी होने की वजह से काम करना छोड़ दिया. इसके बाद ठाकुर बताए जा रहे लोगों ने सोनू पर जुल्म की इंतिहा कर दी.

पुलिस ने सोनू को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement