scorecardresearch
 

प्लेटें नहीं धोने पर दलित बाल मजदूर को मार डाला

दिल दहला देने वाली एक घटना में 11 वर्ष के एक दलित बाल मजदूर को एक व्यक्ति ने सिर्फ इस बात पर गोली मार दी क्योंकि उसने उसके लिए प्लेट धोने से मना कर दिया था.

Advertisement
X

दिल दहला देने वाली एक घटना में 11 वर्ष के एक दलित बाल मजदूर को एक व्यक्ति ने सिर्फ इस बात पर गोली मार दी क्योंकि उसने उसके लिए प्लेट धोने से मना कर दिया था.

Advertisement

शामली जिले में हुई इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे एक ढाबे पर काम करने वाले लड़के को ढाबे पर खाना खाने आए जगपाल ने प्लेट धोने के लिए कहा. बच्चे ने प्लेट धोने से इंकार किया तो जगपाल ने उसपर गोली दाग दी. बच्चे की मौत हो गई और आरोपी वहां से भाग निकला.

पुलिस उप अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जगपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement