दिल दहला देने वाली एक घटना में 11 वर्ष के एक दलित बाल मजदूर को एक व्यक्ति ने सिर्फ इस बात पर गोली मार दी क्योंकि उसने उसके लिए प्लेट धोने से मना कर दिया था.
शामली जिले में हुई इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे एक ढाबे पर काम करने वाले लड़के को ढाबे पर खाना खाने आए जगपाल ने प्लेट धोने के लिए कहा. बच्चे ने प्लेट धोने से इंकार किया तो जगपाल ने उसपर गोली दाग दी. बच्चे की मौत हो गई और आरोपी वहां से भाग निकला.
पुलिस उप अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जगपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.