देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंध्र प्रदेश के नरसाराओपेट में 19 साल की एक दलित लड़की से कथित रूप से यौन दुराचार करने का मामला सामने आया है. इस दौरान लड़की की फोटो भी खींची गई.
परिचित लड़कों पर ही आरोप
मामले में 2 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना तब घटी, जब पीड़ित लड़की दोनों आरोपियों- वाई संजीव रेड्डी और उसके मित्र एस शिव कुमार से मिलने गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों ने कथित रूप से लड़की से यौन दुराचार किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं.
लड़की की मेडिकल जांच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.