वरिष्ठ दलित नेता उदित राज सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीएसपी से मुकाबला करने में वह बीजेपी की मदद करना चाहते हैं.
रविवार को उदित राज ने कहा, 'मैं बीजेपी को दो-तीन महत्वपूर्ण मुद्दों में मदद करूंगा, जिनमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुकाबला प्रमुख है.' उन्होंने कहा कि केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा में मुझसे जूनियर थे. उन्होंने कहा कि वह बीएसपी नेता मायावती से निपटने में भी बीजेपी की मदद करना चाहते हैं.
मायावती ने दलितों के साथ छल किया
उदित राज ने मायावती पर धोखा देने का आरोप लगते हुए कहा, 'मायावती ने उत्तर प्रदेश और राज्य से बाहर दलितों की समस्याओं के नाम पर छल किया है.' नेशनल कंफेडरेशन ऑफ एससी-एसटी के अध्यक्ष उदित राज ने कहा कि उन्होंने प्रशासन और देश चलाने में दलितों की भूमिका से जुड़े मद्दों पर बीजेपी से चर्चा की और इसके बाद ही पार्टी में शामिल होने का फैसला किया.