सहारनपुर जिले के कपूर गांव में एक दलित प्रेमी युगल ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि लड़की के परिवार वालों ने उनके रिश्ते पर आपत्ति की थी.
एसएसपी अमित चन्द्र ने बताया कि कल टिंकू (25) और सोनी (22) ने आत्महत्या कर ली. लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किये बिना लाश का दाह संस्कार कर दिया.
हालांकि, उन्होंने सम्मान के लिए हत्या की बात को खारिज कर दिया. आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया