ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर 28 वर्षीय एक विवाहित महिला का अपहरण करके उससे गैंगरेप किया.
एसडीपीओ एन चरण स्वैन ने बताया कि महिला का पिछले सप्ताह कथित तौर पर मर्शाघई पुलिस थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित उसके ससुराल से अपहरण किया गया था.
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आज इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने उसे इस धमकी के साथ रिहा किया कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो अभी भी फरार हैं.
फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है. पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है.