scorecardresearch
 

डेनमार्क की महिला से गैंगरेप: सुनवाई पूरी, तीस हजारी कोर्ट कल सुनाएगा सजा

डैनिश महिला से रेप के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने गुरुवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. गुरुवार को सजा पर बहस पूरी हो गई है. इस मामले में 5 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है.

Advertisement
X
कोर्ट ने सजा पर फैसला रखा सुरक्षित
कोर्ट ने सजा पर फैसला रखा सुरक्षित

Advertisement

डैनिश महिला से रेप के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने गुरुवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. गुरुवार को सजा पर बहस पूरी हो गई है. कोर्ट शुक्रवार को दोषियों को सजा का ऐलान करेगा.

पुलिस ने सभी आरोपियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की है जबकि दोषियों ने कोर्ट से कम से कम सजा की गुजारिश की है. पाचों दोषियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है.

पांच आरोपी दोषी करार
14 जनवरी 2014 में दिल्ली में डेनमार्क की एक 52 साल की महिला से 9 लोगों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में तीस हजारी कोर्ट ने 6 जून को 5 लोगों अर्जुन, राजू, मोहम्मद रजा, महेन्द्र और राजू बज्जी को दोषी करार दिया. इन पांचों को अदालत ने बलात्कार और लूटपाट का दोषी माना.

Advertisement

एक आरोपी की हो गई थी मौत, 3 जूवेनाइल
इस मामले में एक और आरोपी श्याम लाल की मौत पिछले साल तिहाड़ जेल में हो गई थी जबकि तीन आरोपी नाबालिग लड़कों पर जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड में केस चल रहा है. पुलिस ने विदेशी महिला की शिकायत पर 9 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें 3 जूवेनाइल शामिल थे.

Advertisement
Advertisement