नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में टाटा स्टील कंपनी की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को क्षेत्र में दोबारा काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस भी घटनास्थल पर जाने से कतरा रही है.
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र के राजा बंगला की पहाडियों का है. यहां सोमवार देर रात टाटा स्टील के 4 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. वाहनों में एक ट्रेक्टर ड्रिल, एक पोकलेन, एक टिप्पर और एक मिनी ट्रक शामिल है. इसके अलावा दैनिक उपयोग के लिए रखे जनरेटर और स्टोव सहित कई अन्य सामग्रियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
दूसरी ओर, अति संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस खबर लिखे जाने तक घटनास्थल नहीं पहुंची है. इलाके में लौह अयस्क की खुदाई के लिए टाटा स्टील को खदान आवंटित किया गया है. इससे पहले 30 जुलाई को भी इसी काम में लगे एक पोकलेन में नक्सलियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी. नक्सलियों ने कंपनी के कर्मचारियों को दोबारा क्षेत्र मे काम नहीं करने की चेतावनी भी दी थी.