scorecardresearch
 

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने टाटा स्टील के 4 वाहनों को आग के हवाले किया

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में टाटा स्टील कंपनी की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को क्षेत्र में दोबारा काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस भी घटनास्थल पर जाने से कतरा रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में टाटा स्टील कंपनी की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को क्षेत्र में दोबारा काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस भी घटनास्थल पर जाने से कतरा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र के राजा बंगला की पहाडियों का है. यहां सोमवार देर रात टाटा स्टील के 4 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. वाहनों में एक ट्रेक्टर ड्रिल, एक पोकलेन, एक टिप्पर और एक मिनी ट्रक शामिल है. इसके अलावा दैनिक उपयोग के लिए रखे जनरेटर और स्टोव सहित कई अन्य सामग्रियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

दूसरी ओर, अति संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस खबर लिखे जाने तक घटनास्थल नहीं पहुंची है. इलाके में लौह अयस्क की खुदाई के लिए टाटा स्टील को खदान आवंटित किया गया है. इससे पहले 30 जुलाई को भी इसी काम में लगे एक पोकलेन में नक्सलियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी. नक्सलियों ने कंपनी के कर्मचारियों को दोबारा क्षेत्र मे काम नहीं करने की चेतावनी भी दी थी.

Advertisement
Advertisement