scorecardresearch
 

दंतेवाड़ा नरसंहार थी पापा राव के दिमाग की उपज

दंतेवाड़ा नरसंहार कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के नक्सली नेता पापा राव के दिमाग की उपज है जिसे पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

दंतेवाड़ा नरसंहार कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के नक्सली नेता पापा राव के दिमाग की उपज है जिसे पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले में जन्मा 50 वर्षीय राव मओवादियों की जगरबंधु क्षेत्र समिति का महासचिव है. माना जाता है कि वह दंडकारण्य क्षेत्र के विशेष महासचिव रामन्ना का दायां हाथ है. छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुए देश के सबसे भीषण माओवादी हमलों में सीआरपीएफ के 75 जवान शहीद हो गये.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राव क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों में संलग्न रहा है और उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया गया है. दंडकारण्य देश का मध्य दक्षिणी हिस्सा है जिसमें आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र एवं महाराष्ट्र के कुछ हिस्से आते हैं.

इन क्षेत्रों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) एक तरह से समानांतर सरकार चलाती है और उसने इसे ‘मुक्त’ क्षेत्र घोषित कर रखा है. केन्द्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के जांचकर्ताओं का दावा है कि इस भीषण हमले से जो संकेत मिले हैं वे पापा राव की संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं. माना जाता है कि राव को इस इलाके के चप्पे चप्पे की जानकारी है.

Advertisement
Advertisement