scorecardresearch
 

है हिम्‍मत, तो कोई सरकार गिराकर दिखाएं: कपिल सिब्‍बल

अपने तीखे बयानों से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने रिश्‍ते को नया आयाम दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपि‍ल सिब्‍बल ने रविवार को कहा कि किसी में अगर हिम्‍मत है तो वह यूपीए सरकार गिरकार दिखा दे.

Advertisement
X
कपि‍ल सिब्‍बल
कपि‍ल सिब्‍बल

Advertisement

अपने तीखे बयानों से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने रिश्‍ते को नया आयाम दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपि‍ल सिब्‍बल ने रविवार को कहा कि किसी में अगर हिम्‍मत है तो वह यूपीए सरकार गिरकार दिखा दे. ऐसा लगता है कि कपिल सिब्‍बल ने यह बयान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को ध्‍यान में रखते हुए दिया है.

एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्‍बल ने कहा कि किसी की हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाए, अब यह तो उनका काम है. मैं यह तो नहीं कह सकता कि मैं सरकार नहीं चलाना चाहता. हम सरकार चलाएंगे और पूरे पांच साल चलाएंगे और हम चाहते हैं कि हमारे समर्थक साथ रहें. उन्‍होंने आगे कहा कि अगर उनके मन में कोई ऐसी बात है तो फिर आपको मालूम है कि संसद में तरीके होते हैं अपनी बात सामने रखने के.

Advertisement

सिब्‍बल के बयान पर समाजवादी पार्टी रामआसरे कुशवाहा ने कहा कि सिब्‍बल की औकात ही क्‍या है? उन्होंने सिब्बल के इस बयान को लेकर सोनिया गांधी और पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात कर शिकायत की बात कही. सपा महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव तो 2013 में ही होंगे, लेकिन उससे पहले कपिल सिब्बल अपना मंत्रालय सही से संभालें.

कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की यूपीए सरकार को समाजवादी पार्टी बाहर से समर्थन दे रही है. हालांकि एसपी के मुखिया इस समर्थन को अपनी मजबूरी बता रहे हैं. उन्होंने इसी महीने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस के साथ लड़ना इतना आसान नहीं है क्योंकि वह सीबीआई का इस्तेमाल कर उन्हें जेल में डाल सकती है.

Advertisement
Advertisement