scorecardresearch
 

पोलार्ड के तूफान में उड़ा डेयरडेविल्स, मुंबई की एकतरफा जीत

मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली डेयरडविल्‍स को 39 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. मुंबई द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्‍य के जवाब में दिल्‍ली की टीम 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. इस हार के बाद दिल्‍ली का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है.

Advertisement
X

केवल 13 गेंद पर 45 रन की धमाकेदार पारी, चार ओवर में 15 रन की किफायती गेंदबाजी और दो रन आउट. कैरेबियाई कीरोन पोलार्ड के इस करिश्माई प्रदर्शन ने मुंबई इंडियन्स को जहां 39 रन से जोरदार जीत दिलायी वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में कांटे भर दिये.

Advertisement

मुंबई इंडियन्स की टीम पहले ही अंतिम चार में पहुंच गयी है लेकिन मंगलवार की जीत से उसने सुनिश्चित कर दिया कि लीग चरण में वह चोटी पर रहेगी. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम के 12 मैच में 18 अंक हैं जबकि डेयरडेविल्स इतने ही मैच में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. उसको अंतिम चार में पहुंचने के लिये अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे.

आईपीएल की इस साल की नीलामी में रिकार्ड कीमत पर खरीदे गये पोलार्ड अंतिम ओवरों में क्रीज पर उतरे और उन्होंने पांच छक्के और दो चौके जड़कर मैच का नक्शा पलट दिया. इस कैरेबियाई बल्लेबाज की तूफानी पारी से मुंबई इंडियन्स चार विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा जिसमें सौरभ तिवारी के 38 और तेंदुलकर के 30 रन भी शामिल हैं.

Advertisement

डेयरडेविल्स ने तेज शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने से उसकी राह कठिन होती गयी और आखिर में उसकी टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना पायी. पोलार्ड ने यहां भी कमाल दिखाया तथा चार ओवर में जहां केवल 15 रन दिये वहीं वीरेंद्र सहवाग और पाल कोलिंगवुड जैसे दमदार बल्लेबाजों को रन आउट भी किया. डेयरडेविल्स की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 33 रन एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बनाये. {mospagebreak}

मुंबई इंडियंस की पारी
वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड पहली बार अपने जगजाहिर तेवरों का शानदार नमूना पेश करते हुए मंगलवार को अंतिम क्षणों में दनादन छक्के जड़कर केवल 13 गेंद पर 45 रन ठोके जिससे मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

अपने करारे शाट के लिये मशहूर पोलार्ड ने जब तक क्रीज पर कदम रखा तब तक पारी पर दिल्ली का नियंत्रण था लेकिन उनके पांच छक्कों और दो चौकों ने सारा नक्शा पलट दिया. त्रिनिदाद के इस बल्लेबाज के इन तूफानी तेवरों की मदद से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी मुंबई इंडियन्स ने अंतिम दो ओवर में 39 रन जोड़े. पोलार्ड और जे पी डुमिनी (14 गेंद पर नाबाद 21) ने अंतिम 18 गेंद पर 60 रन जोड़े जिससे डेयरडेविल्स के समीकरण बिगड़ गये. उसके गेंदबाजों ने इससे पहले तक मुंबई के बल्लेबाजों को बहुत खुलकर नहीं खेलने दिया था.

Advertisement

मुंबई की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है जबकि डेयरडेविल्स के लिये यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. उसके गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिये जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं जो फिर से जाक कैलिस से ओरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे. तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह 30 रन बनाकर आउट हो गये. सौरभ तिवारी (28 गेंद पर 38 रन) और अंबाती रायुडु (21 गेंद पर 24 रन) ने भी पोलार्ड के तूफान से पहले अपनी तरफ से योगदान दिया. {mospagebreak}

पोलार्ड ने अंतिम ओवर में एंड्रयू मैकडोनाल्ड पर तीन छक्के और चौका लगाया. इस ओवर में 25 रन बने जबकि इससे पहले लेग स्पिनर सरबजीत लाड्डा के ओवर में 14 रन बने. तेंदुलकर के साथ चंदन मदान पारी की शुरुआत के लिये उतरे. आशीष नेहरा की गेंद दो बार उनके बल्ले का किनारा लेकर सीमा रेखा पार गयी. मदान (15) को मैकडोनाल्ड ने आउट किया जबकि तेंदुलकर दसवें ओवर में प्रदीप सांगवान की गेंद पर ड्राइव करके एबी डिविलियर्स को कैच देकर पवेलियन लौटे. उनकी 26 गेंद की पारी में तीन चौके शामिल हैं.

तिवारी और रायुडु ने इसके बाद 39 रन की साझेदारी की. बायें हाथ के बल्लेबाज तिवारी ने पॉल कोलिंगवुड और सांगवान पर छक्के जड़े. वह जब 14वें ओवर में सांगवान की धीमी गेंद पर आउट हुए तब टीम का स्कोर 100 रन के पार ही पहुंचा था. डुमिनी ने 16वें ओवर में अमित मिश्रा पर लगातार तीन चौके लगाये जबकि रायुडु 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए. पोलार्ड ने इसके बाद अपने ताकतवर शाट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने मैकडोनाल्ड की धुनाई करने से पहले लाड्डा और नेहरा पर भी छक्के जड़े.

Advertisement
Advertisement