scorecardresearch
 

वीरू की जगह गंभीर बने डेयरडेविल्‍स कप्‍तान

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने गौतम गंभीर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी.

Advertisement
X

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने गौतम गंभीर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी.

बल्‍लेबाजी पर देंगे ध्‍यान
कंधे की चोट से उबर रहे सहवाग ने कप्तानी छोड़ने का कारण बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना बताया है. अगले महीने होने वाली चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 में गंभीर टीम की अगुवाई करेंगे. डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर के अध्यक्ष श्रीनिवास बोमिडाला ने एक बयान में कहा, ‘‘वीरू टीम के लिये एकजुटता और प्रेरणा का स्रोत रहा है. जब उन्होंने अपना ध्यान पूरी तरह बल्लेबाजी पर लगाने की इच्छा व्यक्त की, तो हमने उसके फैसले का स्वागत करते हुए उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया.’’ दिनेश कार्तिक को उप कप्तान बनाया गया.

जीएमआर से कहा, धन्‍यवाद
सहवाग ने जीएमआर को उनके आग्रह को स्वीकार करने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि अब वह पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जीएमआर को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हालात समझते हुए मेरे कप्तानी छोड़ने के फैसले को स्वीकार किया. व्यक्तिगत रूप से मैं अपना ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर लगाना चाहता हूं, जिससे टीम के लिये महत्वपूर्ण योगदान कर सकूं. ’’
 
सहवाग ने गंभीर पर जताया भरोसा
सहवाग ने कहा, ‘‘गौतम ने दिल्ली की कप्तानी अच्छी तरह संभाली है और इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल टू में भी उसने बढ़िया काम किया. उसने नेतृत्वकर्ता के रूप में बढ़िया काम किया है और वह दिल्ली डेयरडेविल्स में एक नयी ऊर्जा लायेगा.’’ गंभीर ने कहा कि वह डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए दिल्ली रणजी टीम के अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे.

गंभीर ने सहवाग से ली प्रेरणा
गंभीर ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान चुने जाने से खुश हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने को प्रतिबद्ध हूं. मैंने हमेशा वीरू से प्रेरणा ली है. वह मेरे लिये ‘गाइड’ और दोस्त रहा है. जो खिलाड़ी इतना शानदार हो, उसकी जगह लेना काफी मुश्किल होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों मैंने रणजी ट्राफी में दिल्ली की अगुवाई की है, जिसमें हमने खिताब जीता था. मुझे आईपीएल टू में भी दिल्ली डेयरडेविल्स का नेतृत्व करने का मौका मिला, जब वीरू चोटिल था. यह अनुभव महत्वपूर्ण रहा और उम्मीद है कि इसमें मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसका इस्तेमाल कर सकूंगा.’’ गंभीर ने कहा कि इस दौरान उन्हें जब भी जरूरत होगी, वह सहवाग की सलाह लेंगे.

Advertisement
Advertisement