scorecardresearch
 

दार्जिलिंग-एनजेपी के बीच टॉय ट्रेन सेवा पांच साल बाद शुरू

'क्वीन ऑफ हिल्स' दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच टॉय ट्रेन सेवा शुक्रवार को करीब पांच साल के अंतराल के बाद फिर शुरू हो गई. दार्जिलिंग स्टेशन के प्रबंधक सुमन प्रधान ने कहा, 'हम खुश हैं कि दार्जिलिंग हिमालय रेलवे की टॉय ट्रेन सेवा शुरू हो गई.'

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

'क्वीन ऑफ हिल्स' दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच टॉय ट्रेन सेवा शुक्रवार को करीब पांच साल के अंतराल के बाद फिर शुरू हो गई. दार्जिलिंग स्टेशन के प्रबंधक सुमन प्रधान ने कहा, 'हम खुश हैं कि दार्जिलिंग हिमालय रेलवे की टॉय ट्रेन सेवा शुरू हो गई.' दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल है. इसमें 88.48 किलोमीटर की छोटी लाइन है जो न्यू जलपाईगुड़ी को दार्जिलिंग से जोड़ती है. यह 2258 मीटर की उचांई में घूम से गुजरती है.

Advertisement

प्रधान ने कहा कि देसी विदेशी सैलानियों के लिए ‘रेड पांडा’ नाम की एक विशेष ट्रेन दार्जिलिंग से कुर्सियांग के बीच शुरू की गई है जो दार्जिलिंग जिले का एक अन्य पर्वतीय स्टेशन है.

टॉय ट्रेन सेवा को 11 सितंबर 2010 को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि भूस्खलन में तीनधारिया में 600 सड़क और पटरी नष्ट हो गई थी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement