डेटा लीक पर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार कम नहीं हो रहा है. हर दिन दोनों पार्टियों की तरफ से कुछ नई जानकारी के साथ अपने आरोपों को मजबूती देने की कोशिश होती दिख रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर सोशल मीडिया तक दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर एक दूसरे को गलत साबित करने का हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं.
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फ्रैंच हैकर के ट्वीट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी ऐप से डेटा लीक किए जाने का आरोप लगाया था. अब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल को उन्हीं के अंदाज में घेरा है. मालवीय ने आज एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपका सभी डेटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं.'
Hi! My name is Rahul Gandhi. I am the President of India’s oldest political party. When you sign up for our official App, I give all your data to my friends in Singapore. pic.twitter.com/ceCTkod17D
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
अपने इस ट्वीट के साथ अमित मालवीय ने कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने कुछ आईपी एड्रेस के साथ डेटा सिंगापुर ट्रांसफर होने का दावा किया है.
इसके अलावा अमित मालवीय ने कांग्रेस की वेबसाइट के आधार भी कुछ आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस वेबसाइट Inc.in के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसमें उस हिस्से को दिखाया गया है, जहां ये जानकारी दी गई है कि निजी जानकारी किन्हें साझा की जाती हैं. साथ ही जानकारी सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या विकल्प अपनाए जाते हैं, उस जानकारी का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. कांग्रेस वेबसाइट के जरिए अमित मालवीय ने जो स्क्रीनशॉट हाइलाइट किया है और उसमें लिखा है, 'वेबसाइट के बेहतर इस्तेमाल के लिए कांग्रेस आपकी जानकारी कंसल्टेंट्स, वेंडर्स और दूसरे सर्विस दाता या वॉलिंयटर्स को दे सकती है, जो हमारे साथ काम करते हैं या जिन्हें हमारे साथ काम करने के लिए आपकी जानकारी की जरूरत होती है.'
कांग्रेस का जवाबFull marks to @INCIndia for stating upfront that they'll give your data to **practically anyone** - undisclosed vendors, unknown volunteers, even 'groups with similar causes'. In theft of all forms, Congress has never been discreet! pic.twitter.com/FCSIv6nPMn
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
अमित मालवीय के इस आरोप पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना राम्या ने कहा है कि हम कांग्रेस ऐप के जरिए कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगते हैं और ये बहुत पहले खत्म कर दिया गया है. राम्या ने दावा किया कि इसका इस्तेमाल सिर्फ सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए जाता था. उन्होंने कहा, 'हम सदस्यता के लिए डाटा इकट्ठा करते हैं और ऐसा हमारी वेबसाइट Inc.in के जरिए किया जाता है, जो पूरी तरह सुरक्षित है.'
इतना ही नहीं, कांग्रेस ने उस ट्विटर अकाउंट पर भी जवाब दिया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी की ऐप को लेकर सवाल उठाए गए हैं. आपको बता दें कि ये वही ट्विटर अकाउंट है, जिसके आधार पर एक लिखी गई वेबसाइट की एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने रविवार को पीएम मोदी की ऐप से डेटा लीक करने का आरोप लगाया था.
Clarification: We don’t drive membership through the app, it’s done through our website https://t.co/eVPYDG34Yf
Servers for these are based in Mumbai.
As you may have noticed, the link on the app is broken. https://t.co/Y57aAxhcjh
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 26, 2018
दरअसल, राहुल गांधी ने रविवार को पीएम मोदी को टारगेट करते हुए ट्वीट किया था. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं.'
अब ठीक इसी अंदाज में बीजेपी के अमित मालवीय ने राहुल गांधी को जवाब दिया है. साथ ही कांग्रेस की वेबसाइट से कुछ तथ्य पेश कर उसे घेरा है.
बता दें कि हाल में ये खुलासा हुआ है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स की जानकारी कैंब्रिज एनालिटिका नाम की कंपनी को लीक की. जिसका भारत में राजनीतिक दलों ने इस्तेमाल किया. जिसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.