एलियट एल्डरसन के नाम से एक ट्विटर अकाउंट है, जिसका हैंडल @fs0c131y है. बीते शनिवार (24 मार्च) को इस अकाउंट से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए डेटा लीक किए जाने का दावा किया गया तो ये खबर मीडिया में छा गई. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दावे के आधार पर बनी खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और नरेंद्र मोदी पर अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ जनता की निजी जानकारी साझा करने का आरोप लगाया. राहुल के इस आरोप पर न सिर्फ बीजेपी ने सफाई दी. बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अपना बचाव करना पड़ा.
When you apply for membership in the official @INCIndia #android #app, your personal data are send encoded through a HTTP request to https://t.co/t1pidQUmtq. pic.twitter.com/6RH0ORYrQd
— Elliot Alderson (@fs0c131y) March 26, 2018
रविवार को एलियट एल्डरसन के ट्वीट के आधार पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा. लेकिन आज इसी ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस को टारगेट किया गया. 25 मार्च की रात 11.28 बजे ही एल्डरसन ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के ऐप से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी मुझे मिली है, डिटेल्स कल पब्लिश करूंगा.
बीती रात किए गए इस ट्वीट के बाद आज सुबह एल्डरसन ने एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा गया, 'जब आप कांग्रेस के एंड्रॉयड ऐप पर सदस्यता के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी निजी जानकारी membership.inc.in पर चली जाती है.
The IP address of https://t.co/t1pidQUmtq is 52.77.237.47. This server is located in Singapore. As you are an #Indian political party, having your server in #India is probably a good idea. pic.twitter.com/tbspCtOPfB
— Elliot Alderson (@fs0c131y) March 26, 2018
अगले ट्वीट में एल्डरसन ने दावा किया कि जो निजी जानकारी ऐप के जरिए एनकोड की जाती हैं, वो सुरक्षित नहीं हैं. इसके बाद एक और ट्वीट किया गया. जिसमें membership.inc.in का आईपी एड्रेस बताया गया. एल्डरसन ने दावा किया है कि membership.inc.in का आईपी एड्रेस 52.77.237.47. है और यह सर्वर सिंगापुर में स्थित है. ट्वीट में तंज करते हुए लिखा गया, 'जैसा कि आप एक भारतीय राजनीतिक दल हैं, आपके सर्वर का भारत में होना एक अच्छा आइडिया है.'
एल्डरसन के ट्वीट में जब ये दावे किए और कांग्रेस को निशाने पर लिया तो कांग्रेस ने इस पर सफाई दी. कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना राम्या ने लिखा, 'हम ऐप के जरिए सदस्यता अभियान नहीं चलाते हैं, ऐसा हमारी वेबसाइट http://www.inc.in के जरिए किया जाता है, जिसका सर्वर मुंबई में स्थित है.'
Clarification: We don’t drive membership through the app, it’s done through our website https://t.co/eVPYDG34Yf
Servers for these are based in Mumbai.
As you may have noticed, the link on the app is broken. https://t.co/Y57aAxhcjh
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 26, 2018
कांग्रेस ने जरूर एलियट के आरोपों पर सफाई दी है. लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी ने उसे हथियार बनाया है. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सर्वर की जानकारी से आगे बढ़कर कांग्रेस वेबसाइट पर निजी जानकारी साझा करने और उसकी सुरक्षा को लेकर जो जानकारी दिखी है, उस पर भी सवाल उठाए हैं. अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी सिंगापुर में जानकारी भेज रहे हैं.
When you create a profile in the official @narendramodi #Android app, all your device info (OS, network type, Carrier …) and personal data (email, photo, gender, name, …) are send without your consent to a third-party domain called https://t.co/N3zA3QeNZO. pic.twitter.com/Vey3OP6hcf
— Elliot Alderson (@fs0c131y) March 23, 2018
यानी जिस ट्वीट के आधार पर राहुल गांधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की थी. वही, उसने अब कांग्रेस के लिए संकट खड़ा कर दिया है. सच्चाई ये भी है कि डेटा लीक के इस पूरे मैच में ये तीसरा प्लेयर दोनों ही पार्टियों के लिए गले की फांस बन गया है.