scorecardresearch
 

जल्द होगा पांच राज्यों में चुनावों की तारीख का ऐलानः नसीम जैदी

चुनावी राज्यों में कानून व्यवस्था और हिंसा की खबरों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्यों के हालात पर आयोग की नजर है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मतदाताओं को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि कई चरणों में होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि कई चरणों में होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि इस साल मई से पहले पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव कई चरणों में कराए जाएंगे. मंगलवार को उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सफल चुनाव करवाने की सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

मतदाता सूची का खास अभियान पूरा
जैदी ने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही पांचों राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. इसलिए इसको लगातार ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेहतर मतदाता सूची के लिए चुनाव आयोग का विशेष अभियान पूरा हो गया है.

मतदाताओं को डरने की जरूरत नहीं
चुनाव होनेवाले राज्यों में कानून व्यवस्था और हिंसा की खबरों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्यों के हालात पर आयोग की नजर है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मतदाताओं को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी में इस साल मई से पहले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement