पश्चिमी दिल्ली में पिछले दिनों हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. इस मामले में महिला की 26 वर्षीय पुत्री को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या की. पुलिस ने बताया कि शिक्षिका ने हत्याकांड में अपनी भूमिका पर पर्दा डालने के उसने इसे डकैती का रूप देने की कोशिश की थी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साक्षी कपूर और इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र 21 वर्षीय सन्नी बत्रा को महिला की हत्या के चार दिन बाद गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि 29 मई को 55 वर्षीय किरण कपूर की पश्चिम विहार स्थित उनके घर पर हत्या कर दी गयी थी.
अधिकारी ने बताया कि घटना के दिन किरण किसी धार्मिक कार्यक्रम से भाग लेकर घर लौटी तो उसने अपनी बेटी को उस युवक के साथ घर में देखा. लड़की के परिवार वाले साक्षी और बत्रा के रिश्ते के खिलाफ थे.
पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने मिलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया और हत्याकांड पर पर्दा डालने के लिए साक्षी ने कहानी गढ़ी कि वह खाना बना रही थी तभी दो बदमाश लूट पाट के इरादे से घर में घुस आए. उनसे डरकर वह छिप गयी. साक्षी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां के कमरे से टीवी की तेज आवाज सुनी लेकिन बाहर निकलकर मां की मदद करने या चिल्लाकर किसी को बुलाने का साहस नहीं जुटा पायी. बाद में उसने जाकर देखा तो उसकी मां खून में लथपथ मृत पड़ी थीं.
साक्षी पश्चिम विहार के एक प्ले स्कूल में शिक्षिका है जबकि बत्रा शालीमार बाग का रहने वाला है. दोनों पिछले करीब डेढ़ साल से एक दूसरे को जानते हैं. पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार वाले इस संबंध के खिलाफ थे और इस वजह से साक्षी अपने परिवार वालों से नाराज रहती थी.
सूत्रों के मुताबिक वारदात के दिन किरण ने अपनी बेटी से कहा कि वह कहीं जा रही है तथा चार-पांच घंटों में लौटेगी. इसकी सूचना लड़की ने अपने प्रेमी को दे दी तथा वह उससे मिलने आ गया. उस समय किरण का पति एवं बेटा घर से बाहर थे.
पुलिस ने बताया कि साक्षी के बयानों में विरोधाभास की स्थिति होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. गुनाह कबूल करते हुए साक्षी ने पुलिस से कहा कि मां को अचानक देखने के बाद दोनों काफी डर गये और उसका प्रेमी छिप गया. उसके बाद उसकी मां साक्षी को डांटने लगी जिससे उत्तेजित होकर दोनों ने उन्हें चाकू मार दिया. इस वारदात के बाद साक्षी ने सन्नी को वहां से भेज दिया और हत्या की घटना पर पर्दा डालने के लिए लूट पाट की कहानी बुनी.