पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के एक गांव में गैर कानूनी अदालत में बेटी पर हमले के बाद आदिवासी महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली जिसके बाद तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला पदमा खोटल ने कल रात यह कदम उठाया क्योंकि डाटोन थाने के पचना गांव में 21 मार्च को गैर कानूनी अदालत ने उसकी बेटी पर हमला और उसके बाल काटे जाने की सजा दी थी. तब से वह अवसाद में थी.
सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध के आरोप में बेटी को यह सजा दी गई, जिसकी पत्नी ने यह शिकायत की थी.