scorecardresearch
 

तांत्रिक के बहकावे में आकर किया बेटी से बलात्‍कार

रिश्तों के गिरते मायने की एक और दिल दहला देने वाली घटना मुंबई में हुई. मुंबई में अंधविश्वास में पड़कर एक बाप ने अपनी बेटियों से नौ साल तक बलात्कार किया.

Advertisement
X

रिश्तों के गिरते मायने की एक और दिल दहला देने वाली घटना मुंबई में हुई. मुंबई में अंधविश्वास में पड़कर एक बाप ने अपनी बेटियों से नौ साल तक बलात्कार किया.

वहशी बाप को एक तांत्रिक ने बहकाया था और कहा था कि ऐसा करने से उसके कारोबार में तरक्की होगी. हैरानी की बात है कि इस जुल्मो-सितम से बेटियों को मां ने भी नहीं बचाया.

हंसमुख राठौर नाम का तांत्रिक मुंबई से सटे मीरा रोड में रहता है. इसी तांत्रिक के उकसावे में आकर एक शख्स ने अपनी ही दो बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर दी. नौ साल तक ये दोनों बेटियों से बलात्कार करता रहा और इस जुल्मो सितम के खिलाफ मां ने भी मुंह नहीं खोला. जब बड़ी बहन को अत्याचार बर्दाश्त नहीं हुआ, तो उसने अपनी नानी और मामा को आपबीती सुनाई. फिर मामला थाने पहुंचा और पुलिस हरकत में आई.

पुलिस ने लड़कियों के मां-बाप और इस तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हंसमुख राठौर खुद को बेगुनाह बता रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement