scorecardresearch
 

गया: उरी हमले की शहीद की बेटी ने कहा- गुंडागर्दी कर रहे हैं राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे की तरफ से फिल्म निर्माताओं को सेना राहत कोष में पैसा दान करने की शर्त को एक शहीद की बेटी ने गलत बताया है. इतना ही नहीं, उसने राज ठाकरे को गुंडा करार दिया.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे की तरफ से फिल्म निर्माताओं को सेना राहत कोष में पैसा दान करने की शर्त को एक शहीद की बेटी ने गलत बताया है. इतना ही नहीं, उसने राज ठाकरे को गुंडा करार दिया.

गुंडागर्दी कर रहे हैं राज ठाकरे
उरी हमले में शहीद हुए जवान एस.के. विद्यार्थी की बेटी आरती ने कहा कि सेना राहत कोष में लोग अपनी मर्जी से पैसा दान देते हैं, गुंडागर्दी से पैसे लेना गलत है. आरती ने कहा, 'ये तो गुंडई हो गई है. अगर कोई स्वेच्छा से सेना राहत कोष में पैसा देता है, तो ठीक है. सेना में भर्ती देश की सुरक्षा के लिए होते है, पैसा कमाने या ऐशो-आराम करने के लिए नहीं. जवान देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं, राज ठाकरे गुंडागर्दी कर रहे हैं.'

Advertisement

फिल्म रिलीज के बदले 5 करोड़
आपको बता दें कि उरी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद एमएनएस ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने का विरोध शुरू कर दिया था. करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से फवाद खान जबकि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से माहिरा खान को हटाने की मांग की गई. एमएनएस ने कहा कि अगर इन कलाकारों को नहीं हटाया गया तो फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे. हालांकि ऐ दिल है मुश्किल पूरी शूट हो जाने की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं था. आखिरकार एमएनएस ने इस शर्त पर अपना विरोध वापस लिया कि फिल्म निर्माता सेना के राहत कोष में 5 करोड़ रुपये जमा कराएं, जिस पर निर्माता सहमत हो गए थे.

Advertisement
Advertisement