कंजरवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन आज रात ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गए जब लेबर पार्टी के नेता गोर्डन ब्राउन के इस्तीफे के बाद महारानी एलिजावेथ द्वितीय ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
बकिंघम पैलेस से जारी बयान के अनुसार महारानी ने 43 वर्षीय कैमरून को नयी सरकार बनाने का आग्रह किया है.
बयान में कहा गया है कि, ‘‘सम्माननीय डेविड केमरन ने महारानी की पेशकश को स्वीकार कर लिया है.’’ कैमरन ने कहा कि उनकी योजना कंजरवेटिव पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट की पूर्ण गठबंधन सरकार बनाने की है.
लेबर पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर जारी वार्ता के विफल हो जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने आज रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
59 वर्षीय ब्राउन ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि उन्हें छह मई के खंडित जनादेश के बाद हाउस आफ कॉमन्स में बहुमत हासिल नहीं है. ब्राउन के इस्तीफे के साथ ही ब्रिटेन में 13 वर्षों से जारी लेबर पार्टी के शासन का अंत हो गया.
प्रोटोकाल के अनुरूप घोषणा के बाद ब्राउन अपनी पत्नी सराह और दो बेटों के साथ महारानी से मिलने बकिंघम पैलेस गए और औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा.
इससे पहले, ब्राउन ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा कि उनकी पार्टी ने लिबरल डेमोक्रैट के साथ सरकार बनाने का प्रयास छोड़ दिया है. ब्राउन ने सुझाव दिया कि कैमरन को नया प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
भावुक ब्राउन ने तत्काल प्रभाव से लेबर पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा देने की घोषणा की.
ब्राउन का इस्तीफा उस समय आया है जब माना जा रहा है कि कंजरवेटिव पार्टी ने तीसरे स्थान पर रहे लिबरल डेमोक्रैट के साथ सत्ता की साझेदारी पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया है.