भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को दहलाने वाले आतंकी डेविड हेडली की सुबह से ही शिकागो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की स्पेशल कोर्ट में गवाही शुरू हो गई. इस दौरान हेडली से ये सवाल पूछे गए-
1. निकम: तुम्हारा साथी कौन था?
हेडली: मैं सीधे साजिद मीर से डील कर रहा था.
2. निकम: और कोई भी साथी था?
हेडली: लश्कर-ए-तैयबा में मेरा सबसे जयादा संपर्क साजिद मीर से था. मैं दूसरे लोगों से भी मिला था. मीर ने मुझे दाऊद गिलानी से नाम बदलकर डेविड हेडली रखने को कहा था.
3. निकम: तुम पाकिस्तान कब गए थे?
हेडली: 15 फरवरी, 2006 के तुरंत बाद.
4. निकम: साजिद मीर ने तुम्हें क्या काम दिया था?
हेडली: वो चाहता था कि मैं भारत जाकर ऑफिस बनाऊं और बिजनेस करूं ताकि मैं भारत में रह सकूं. उसने मुझे मुंबई के वीडियो बनाने के लिए कहा था.
5. निकम: क्या तुमने उससे इसके पीछे का मकसद पूछा था?
हेडली: नहीं, मैंने नहीं पूछा.
यह भी पढ़ें: कोर्ट में हेडली का कबूलनामा- 26/11 से पहले भी दो बार हुई थी मुंबई को दहलाने की कोशिश
6. निकम: तुमने इसलिए नहीं पूछा क्योंकि तुम लश्कर-ए-तैयबा के सच्चे समर्थक थे?
हेडली: हां, मैंने नहीं पूछा. मुझे पहले ही मकसद का अंदाजा था.
7. निकम: मुंबई नए पासपोर्ट पर मुंबई कितने बार आए थे? आठ बार?
हेडली: हां, बिल्कुल सही.
8. निकम: तुम मुंबई हमले से पहले सात बार मुंबई आए थे?
हेडली: हां.
9. निकम: तुम किस देश से मुंबई आए थे?
हेडली: ज्यादातर मैं पाकिस्तान से आया था, कुछ बार यूएई से भी आया था. मैं सात बार पाकिस्तान के रास्ते और एक बार अबू धाबी से भारत आया था.
10. निकम: 26/11 के बाद तुम कितनी बार आए थे?
हेडली: एक बार, लाहौर से.