scorecardresearch
 

दाउद और मसूद अजहर पाक में नहीं: पाक

भारत सबूत देता रहा है, कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और जैश का सरगना मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही हैं, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर इससे इंकार कर दिया.

Advertisement
X

भारत बार बार सबूत देता रहा है, कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और जैश का सरगना मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही हैं, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर इससे इंकार कर दिया है. ये ख़बर पीटीआई के हवाले से आई है.

ख़बर के मुताबिक पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने लाहौर में कहा कि दाउद और मसूद अजहर, दोनों ही पाकिस्तान में नहीं हैं. मुंबई हमलों के फौरन बाद भारत की तरफ से जो मोस्ट वांटेड की जो लिस्ट पाकिस्तान को भेजी गई, उसमें दोनों के हालिया ठिकानों का जिक्र भी था.

उस वक्त पाकिस्तान के रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने तो मान लिया था कि मसूद को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन उसके फौरन बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने इससे इंकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement