scorecardresearch
 

अखबार में विज्ञापन देकर कोर्ट ने दिया दाऊद और शकील को नोटिस

देश की जांच एजेंसियों को कई मामलों में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की तलाश है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को समन भेजा है.

Advertisement
X
अखबार में छपा विज्ञापन
अखबार में छपा विज्ञापन

देश की जांच एजेंसियों को कई मामलों में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की तलाश है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को समन भेजा है. एक केस में दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए 16 अगस्त तक की मोहलत दी गई है. कोर्ट की ओर से अखबार में विज्ञापन देकर ऐसी सूचना दी गई है.

Advertisement

ब्लैक एंड व्हाइट में छपे इस विज्ञापन में दाऊद और शकील की तस्‍वीरें भी हैं. कोर्ट ने दिल्ली के राष्ट्रीय अखबार में एक इश्तेहार जारी किया है. विज्ञापन में लिखा है कि दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील को 16 अगस्त 2014 या उससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है. विज्ञापन पर पटियाला कोर्ट के एडिशनल सेशन जज भरत पाराशर के हस्ताक्षर है.

हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और तीन लोगों के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि छोटा शकील और दाऊद का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी आया था.

दाऊद और शकील के अलावा कोर्ट ने पाकिस्तान के जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और एहतेशाम के नाम भी गैर जमानती वारंट जारी किया है. माना जाता है कि ये तीनों दाऊद के गुर्गे है.

Advertisement
Advertisement