उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने हत्या के कई मामलों में मुंबई पुलिस द्वारा वांछित डी कंपनी (दाउद इब्राहिम) के शार्प शूटर जहांगीर उर्फ हसीन सिद्दीकी को लखनऊ से गिरफ्तार किया.
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की तरफ से शुक्रवार देर शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी दी गई. सूचना के आधार पर एटीएस ने गुरुवार रात लखनऊ के पान दरीबा इलाके से जहांगीर को भारी मात्रा में कारतूस, रिवाल्वर और पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया.
विज्ञप्ति के मुताबिक जहांगीर ने पूछताछ में बताया कि वह 1997 में डी कंपनी से जुड़ा और मुंबई में एक दर्जन से अधिक हत्याएं की, जिसमें माफिया डॉन छोटा राजन और अरुण गवली के कुछ गुर्गे भी शामिल हैं.
एटीएस ने जहांगीर की गिरफ्तारी के संबंध में मुंबई पुलिस को सूचित कर दिया है. एटीएस के मुताबिक जहांगीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है. वह कई सालों से महाराष्ट्र के ठाणे में रहता था.