विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बार फिर दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में पाकिस्तान को घेरा है. रवीश कुमार ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कहां छिपा है, यह तथ्य हर कोई जानता है. हर साल भारत पाकिस्तान को एक सूची सौंपता है जिसमें ऐसे अपराधियों का नाम होता है, जो भारत में वांछित हैं.
रवीश कुमार ने कहा कि भारत पाकिस्तान से हर बार कहता है कि ऐसे तत्वों को भारत को वापस सौंप दे या उन्हें बैन करे. यह भारत लगातार कर रहा है. दाऊद की मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में भूमिका बेहद साफ है. दाऊद से बेहिचक भारतीय मीडिया बात करने में भी सफल रही है. संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से घोषित आंतकवादियों को पाकिस्तान को हर हाल में भारत को सौंप देना चाहिए.
रवीश कुमार ने कहा कि यह बेहद साफ है कि आंतवादियों का लिंक पाकिस्तान के साथ है. लेकिन पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की लिस्ट देखने के बाद लगता है कि पाकिस्तान केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहता है कि वह आतंकी संगठनों और आतंकियों को खिलाफ कार्रवाई कर रहा है लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं करता है. जब कार्रवाई की बात आती है तो पाकिस्तान कुछ नहीं करता. पाकिस्तान जमीन पर आतंकवादी पल रहे हैं फिर भी पाकिस्तान कहता रहता है कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जब भी भारत मांग करता है तो पाकिस्तान या तो भारत की बात को नजरअंदाज कर देता है, या अस्वीकार कर देता है. पाकिस्तान इस बात से सीधे इनकार करता है कि वहां आतंकी छिपे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार खुद को ऐसे पेश करता है कि वह आतंकवादियों के साथ नहीं है. पाकिस्तानी जमीन पर आज भी आतंकवादी पल रहे हैं, जो वैश्विक समुदाय के लिए भी चिंताजनक हैं. पाकिस्तान की यह स्थिति उसेक दोहरेपन को दिखाती है. पाकिस्तान में आतंकी संगठन और आतंकवादी दोनों पल रहे हैं. यह पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दिखाता है.
वहीं हाफिज सईद को लेकर रवीश कुमार ने कहा कि जब पाकिस्तान के उठाए गए कदमों को हम देखते हैं. आप (पाकिस्तान) कार्रवाई करने का दावा करते हैं, लेकिन जब भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात आती है, तो आप कुछ नहीं करते हैं. दूसरी ओर आप अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धोखा देने की कोशिश करते हैं.